फायदे अदरक के बारे मे पढ़े
♦️अदरक को आयुर्वेदिक महा-औषधि के रूप में जाना जाता है। कई वैज्ञानिक शोध इस बात की पुष्टि भी करते हैं। अदरक में शरीर के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं।
♦️ताजा अदरक में 81% पानी, 2.5% प्रोटीन, 1% वसा, 2.5% रेशे और 13% कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है।
♦️अदरक में आयरन, कैल्शियम, आयोडीन, क्लोरीन व विटामिन सहित कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं।
♦️अदरक को ताजा और सूखा दोनों प्रकार से प्रयोग किया जा सकता है। अदरक एक मजबूत एंटीवायरल भी है।
♦️अदरक खाने के फायदे♦️
♦️त्वचा के लिए
अदरक का सेवन करने से त्वचा आकर्षित और चमकदार होती है। सुबह-सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी के साथ अदरक का टुकडा खाइए। इससे आपकी त्वचा में निखार आएगा और आप जवां दिखेंगे।
♦️खांसी के लिए♦️
खांसी में अदरक बहुत फायदेमंद होता है। खांसी आने पर अदरक के छोटे टुकडे को बराबर मात्रा में शहद के साथ गर्म करके दिन में दो बार सेवन कीजिए। इससे खांसी आना बंद हो जाएगा और गले की खराश भी समाप्त होगी।
अगर भूख लगने में दिक्कत हो रही हो तो अदरक का नियमित सेवन करने से भूख न लगने की समस्या का निजात मिल जाएगा। अदरक को बारीक काटकर, थोडा सा नमक लगाकर दिन में एक बार लगातार आठ दिन तक खाइए। इससे पेट साफ होगा और ज्यादा भूख लगेगी।
♦️हाजमे के लिए♦️
पेट और कब्ज की समस्या के लिए अदरक बहुत फायदेमंद है। अदरक को अजवाइन और नींबू के रस के साथ थोडा सा नमक मिलाकर खाइए। इससे पेट का दर्द ठीक होगा और खट्टी-मीठी डकार आना बंद हो जाएगी।
♦️उल्टी के लिए ♦️
अगर बार-बार उल्टी आ रही हो तो अदरक को प्याज के रस के साथ दो चम्मच पिला दीजिए। इससे उल्टी आना बंद हो जाएगी।
♦️सर्दी और जुकाम♦️
सर्दी और जुकाम में अदरक बहुत फायदेमंद है। सर्दी होने पर अदरक की चाय पीने से फायदा होता है। इसके अलावा अदरक के रस को शहद में मिलाकर गर्म करके पीने से फायदा होता है।
दुनिया में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल केला - ताकत के लिए लाभदायक https://rognath.blogspot.com/2024/10/blog-post_19.html
♦️कैंसर के लिए♦️
अदरक में कोलेस्ट्राल का स्तर कम करने, खून का थक्का जमने से रोकने, एंटी फंगल और कैंसर के प्रति प्रतिरोधी होने के गुण भी पाए जाते हैं।
♦️अन्य बीमारियां ♦️
अदरक को दवा के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। अदरक का सेवन करने से गठिया, अर्थराइटिस, साइटिका, गर्दन और रीढ की हड्डियों के रोग (सर्वाइकल स्पांसडिलाइटिस) के इलाज में किया जा सकता है। अदरक महिलाओं में मासिक धर्म की अनियमितता को दूर करने में भी मददगार होता है।
Immunity और Power बढ़ाने के लिए हल्दी शहद का नुस्खा
♦️अदरक के अन्य फायदे ♦️
♦️अदरक खाने से मुंह के हानिकारक बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं।
♦️अदरक का कोलेस्ट्रोल को भी कंट्रोल करता है जिसके कारण ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है।
♦️अदरक का प्रयोग करने से शरीर में खून के थक्के नहीं जमते।
♦️अदरक का रस और पानी बराबर मात्रा में पीने से दिल सम्बंधित बीमारियां नहीं होतीं।
♦️अदरक की तासीर गर्म होती है। गर्मी के मौसम में अधिक अदरक का सेवन नहीं करना चाहिए और यदि आवश्यकता हो तो कम से कम मात्रा में प्रयोग करना चाहिए।
घरेलु नुस्खे औषधि टिप्स ग्रुप jo-in
वीर्य गाड़ा, धात की समस्या को ठीक करने के लिए Norogi वीर्य शोधन चूर्ण लाभदायक
Norogi Virya Shodan Churn Helps for
– Cures imp-otency
– Helpis in increasing spe+rm count
– Builds strength and stamina
– Sustains err-ection
– Prevents prem-ature ejaculation
घरेलु टिप्स आयुर्वेदिक हेल्थ ग्रुप joi-n
शेयर 👍🌿